क्या क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 7 लाख रूपये खर्च करने पर कटेगा टैक्स, जानें टीएमसी सांसद के दावे का सच?
पीआईबी ने बताया फर्जी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया था कि बैंक सालाना 7 लाख रूपये से कम खर्च की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि लोगों से टीसीएस पर 20 फीसदी टैक्स भी लिया जाएगा, चाहे वो विदेश में कितना भी खर्चा करें।
उनके इस ट्वीट का भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। एजेंसी का कहना है कि गोखले का दावा फर्जी है।
क्या कहा पीआईबी ने?
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पीआईबी ने कहा, साकेत गोखले से किया गया दावा जिसमें उन्होंने कहा है कि बैंक यह सत्यापित नहीं कर सकते हैं कि आपने एक वर्ष में 7 लाख रुपये से कम खर्च किया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी के मुताबिक उदारीकृत प्रेषण योजना एक व्यक्ति के खर्च को आरबीआई की मदद से मॉनिटर करती है। पीआईबी ने अपने इस ट्वीट में साकेत गोखले के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी ऐड किया है।
ऐसे का करायें फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह की कोई जानकारी आए तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।
बता दें कि साकेत गोखले क्राउड फंडिंग में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। ईडी ने उन पर चंदे के रूप में जुटाई गई 1.07 करोड़ रुपये की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन्हें अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने 6 मई को नियमित जमानत दे दी थी।